गुरुवार, 24 जून 2010

एच टी एम् एल परिचय | HTML Introduction


एच टी एम एल के जरिये हम अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं.

इस ब्लॉग के जरिये आपको इस कोडिंग भाषा को सिखाने का प्रयास किया जाएगा.

इसे सीखना बहुत ही आसान हैं और आपको इसे सिखने में काफी मजा भी आएगा.

हर एक चैप्टर या पाठ को उदहारणओ के द्वारा समझाया गया हैं


इस चैप्टर में करीबन ४० या ५० उदहारण दिए गए हैं.
हमारे HTML एडिटर के जरिये, किसी भी कोड को एडिट कर सकते हैं और रिजल्ट वाले बटन पर क्लिक करके उसका रिजल्ट पा देख सकते हैं.

एच. टी. एम्. एल. का उदहारण


<html>

<body>

<h1>मेरा पहला हैडिंग टैग</h1>

<p>मेरा पहला पैराग्राफ टैग.</p>

</body>

</html>
अपने आप कोशिश करे >>

1 comments:

बेनामी ने कहा…

Bahut Badiya Bhai....
pradeep.1618@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें